जालौन

महिला ने लगाया ममिया ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप

जालौन (उरई)। महिला ने अपने ममिया ससुर पर दुष्कर्म करने तथा वीडियो बनाकर रूपए की मांग करने तथा मांग पूरी न करने पर वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया था। महिला द्वारा गांव के सीधे सादे व्यक्ति पर गम्भीर आरोप लगाने के मामले में ग्रामीण युवक के समर्थन में आये। प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुलिस व सी ओ को प्रत्यावेदन देकर युवक पर लगे आरोपों को झूठा बताया तथा महिला पर रंजिशन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र कुठौंद के एक गांव की महिला ने अपने ममिया ससुर बृजकिशोर निवासी औरेखी पर दुष्कर्म करने व दुष्कर्म का अपने साथी से वीडियों बनाने व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया था। महिला ने सी ओ को प्रत्यावेदन देकर रिश्तेदार पर गम्भीर आरोप लगाये थे। महिला द्वारा गांव के सीधे सादे युवक पर दुष्कर्म, वीडियों बनाने व वायरल करने की धमकी देकर पैसा मांगने के मामले की जानकारी जब आरोपी के गांव वालों को हुई तो ग्रामीण युवक के पक्ष में आ गये। ग्रामीण एक जुट होकर प्रधान गुड्डी देवी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह व सी ओ संतोष कुमार से मिले। ग्रामीण ने हस्ताक्षर युक्त प्रत्यावेदन देकर बताया कि बृजकिशोर मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता है। महिला के ससुरालवालों से विवाद चल रहा था। युवक ने विवाद के दौरान सही बातें कह दी जिससे महिला उनसे रंजिश मानने लगी तथा झूठे आरोप लगा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस ने गोपनीय जांच कराकर निर्दोश को झूठे मामले में फंसने से बचाने की मांग की है।इस मौके पर गुड्डी देवी प्रधान, सुरेंद्र पाल, लल्लूराम कुशवाहा, दिलीप, हरजू पाल, बबलू प्रजापति,माता प्रसाद एडबोकेट, अशोक कुमार, राकेश प्रजापति, राम प्रकाश, नारायण दास पाल, मलखान सिंह कुशवाहा, अनमोल कुमार ,महेंद्र सिंह कारीगर, परमात्मा शरण गुप्ता, रामकुमार भगत, शिवपाल पाल, नारायण दास, रघुवीर प्रजापति, सुनील कुमार, हल्के पाल आदि ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किये थे।

Related Articles

Back to top button