-पेड़ लगाकर संतान की तरह करें देखभाल-भानुप्रताप
कोंच(जालौन):केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका के सामने स्थित मैथिलीशरण गुप्त पार्क में पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष इस धरती के आभूषण होने के साथ-साथ जीवनदायी भी हैं। पर्यावरण संतुलन के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाकर अपनी संतान की तरह उनकी देखभाल भी करनी चाहिए।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा नगर इकाई के तत्वाधान में मैथिलीशरण गुप्त पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथियों ने पांच पौधे रोप कर वृक्षारोपण को बढावा दिए जाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की धरती उपजाऊ धरती है, आज जो पौधे रोपे गए हैं वे आने वाले सालों में सुंदर छायादार वृक्ष बनेंगे और लोगों को बिना किसी भेदभाव के सभी को छाया देंगे। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ गोद लेकर उसकी परवरिश अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।
छोटी बच्ची श्रीजी ने रोपा पौधा
कोंच(जालौन):सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलिज में चल रहे सरस आर्ट कैंप में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें टॉपर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा मुख्य अतिथि के साथ छोटी सी बच्ची श्रीजी ने कॉलिज परिसर में पौधारोपण किया। सरस आर्ट ग्रुप के संचालक संजीव सरस ने पर्यावरण का महत्व समझाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्भयप्रकाश रेजा एड रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मनीष सोनी, विवेक कुशवाहा, हिमांशु पटेल, ऋषभ गुप्ता अनिल कुशवाहा, आदित्य पटेल, कंचन सोनी आदि शामिल रहे। प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप के टॉप बच्चे इशिता गोस्वामी, उन्नति गिरवासिया, परिधि पटेल रही। सृष्टि सोनी, समृद्धि सोनी, शिखा पटेल, संस्कृति द्विवेदी, स्नेहा, निशा, नेहा, स्वांति, उमंग तपा, कृपा सोनी आदि ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आलोक सोनी, हिमांशु पटेल, ऋषभ गुप्ता, अनिल कुशवाहा, आदित्य पटेल, कंचन सोनी, आकांक्षा आदि कैंप में अपना विशेष सहयोग दे रहे हैं।