जालौन

संपूर्ण समाधान दिवस पर दर्ज हुई 39 शिकायतें

जालौन(उरई)। संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों को गंभीरता से शिकायतों का निस्तारण तीन दिवस में कर आख्या कार्यालय में प्रेषित करें। यह बात एसडीएम ने तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों का दिए। तहसील सभागार में एसडीएम राजेश सिंह की अध्यक्षता एवं तहसीलदार बलराम गुप्ता की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस विभाग की सर्वाधिक 11, राजस्व विभाग की 10, डूडा 5, नगर पालिका 4, विकास विभाग 3, बिजली विभाग 2, मंडी, जलसंस्थान, समाज कल्याण, सिंचाई विभाग की एक एक शिकायत समेत कुल 39 शिकायतों दर्ज की गई। जिसमें नगर पालिका की एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया गया। एसडीएम ने कहा कि शिकायतों की मॉनीटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर से की जा रही है। इसलिए शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की हीलाहवाली न करें। तीन दिनों के अंदर शिकायतों का निस्तारण कर आख्या कार्यालय में प्रेषित करें और शिकायतकर्ता को भी निस्तारण के संबंध में अवगत कराएं। ताकि वह बार बार परेशान न हो। इस मौके पर नगर पालिका ईओ डीडी सिंह, बीडीओ संतराम,पूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी, जे ई जलसंस्थान आलोक श्रीवास्तव , बिजली विभाग बबलू सिंह, शिक्षा विभाग से शमीउल्ला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button