जालौन(उरई)। रात में बाहर से लौट रहे व्यक्ति को रास्ते में तीन लोगों ने रोककर गाली, गलौज व मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चैधरयाना निवासी शिवनाथ ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम के चलते बाहर गए थे। रात में करीब 2 बजे वह एक वाहन से जालौन लौटकर चुंगी नंबर 4 पर उतर गए। वहां से वह पैदल ही अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में मोहल्ला कटरा निवासी रिंकू अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिल गया और उन्हें रास्ते में रोककर शराब के लिए रुपयों की मांग करने लगा। जब उसने रुपये देने से इंकार किया तो उन्होंने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट भी कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़ित का आरोप है कि उक्त तीनों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।