0 मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बांटा मिष्ठान
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज उरई के प्रधानाचार्य डा. द्विजेन्द्र नाथ की अध्यक्षता में आडिटोरियम भवन के सामने स्थित ग्राउण्ड में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा. द्विजेन्द्र नाथ नें उपस्थित समस्त सदस्यों एवं छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन बसंत पंचमी के अवसर पर विशेषतयः किया किया जाता है, मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती का प्रकटीकरण हुआ था। इस दिन को सरस्वती जयंती के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के पूजन से विद्या, बुद्धि और ज्ञान का वरदान मिलता है। इस दिन शिक्षा आरम्भ करने की परंपरा है। साथ ही शिक्षा, साहित्य, संगीत और कला क्षेत्र से जुड़े लोग भी इस दिन मां सरस्वती का पूजन करते हैं। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के पूजन से शिक्षा और परीक्षा में सफलता मिलती है। सभी छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ प्रधानाचार्य नें कहा कि मां सरस्वती का आशिर्वाद आप सभी को प्राप्त हो एवं आप सभी इस चिकित्सा महाविद्यलाय से शिक्षित, अपनी विधा में परिपूर्ण होकर एक सफल चिकित्सक बनें एवं राष्ट्र सेवा में उदाहरण प्रस्तुत करें। कार्यक्रम का संचालन डा. छवि जायसवाल (सहायक आचार्य, बालरोग विभाग) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डा. चरक सांगवान (सहायक आचार्य, फारेंसिक मेडिसिन विभाग), डा. अरूण अहिरवार (सहायक आचार्य, एनेस्थीसिया विभाग), डा. आलोक कुमार (सहायक आचार्य, एनाटमी विभाग), डा. जीतम राजपूत (सहायक आचार्य, मेडिसिन विभाग), डा. गोपाल कुमार (सहायक आचार्य, माइक्रोबायोलाजी विभाग), के साथ ही वर्ष 2016 बैच से लक्ष्मण गुप्ता, सुश्री ज्योति, आलोक तिवारी, राजन सिंह, सुश्री रिचा सिंह, प्रशांत उपाध्याय, अभिषेक पाल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।
फोटो परिचय—
मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते प्रधानाचार्य डा, द्विजेंद्र नाथ।