ललितपुर

होली मिलन समारोह का आयोजन,व्यापारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा के लिए समर्पित की होली

0 एक दूसरे को लगाया रंग

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर में होली का पर्व दूसरे दिन भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह होली मिलन समारोह हुए। वहीं जिला एवं नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कंपनी बाग में व्यापारियों के मसीहा श्याम विहारी मिश्रा को समर्पित होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बुन्देली रंगारंग कार्यक्रम हुआ। व्यापारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई। बुन्देली व फिल्मी गानों पर व्यापारी, राजनेता, आम नागरिक जमकर नाचे

होली मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम

कंपनी बाग में जिला एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के आयोजित हुए। होली मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम किया गया। जिसमें गायकों द्वारा फिल्मी एवं होली पर आधारित गाने गाये। वहीं पहुंचें नेताओं, व्यापारियों को एक दूसरे ने गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। फूलों की बारिस की गई। इस दौरान उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र जैन मयूर ने कहा कि पिछले दो सालों से कोविड के चलते होली का पर्व नहीं मना पा रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड काल में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. श्याम बिहारी मिश्रा के अलावा ललितपुर के भी कई व्यापारी व संभ्रांत नागरिक उनके बीच में नहीं रहे। उन्होंने कहा कि इस बार की होली उन्हीं सब को समर्पित होली खेली गई है।

मिलन समारोह में मौजूद रहे लोग

होली मिलन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, पूर्व एमएलसी श्यामसुन्दर यादव, मंत्री पुत्र चन्द्रशेखर पंथ, सरदार बी.के. सिंह के अलावा व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक जैन मयूर, प्रदेश संगठन मंत्री अशोक जैन अनौरा, अनिल जैन अंचल, आनंद जैन, लखन अग्रवाल, अंकित सतभैया, सेवाराम चौधरी, सतीष जैन बंटी, राजीव सुड़ेले, युवा नगराध्यक्ष मनोज मज्जू सोनी, युवा नगर मंत्री राहुल मोदी, पंकज जैन, हरीश सिंघई, महेश जैन मोनू, विजय जैन कॉफी हाउस, डा. रामगोपाल साहू, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button