ललितपुर

पत्रकार भवन की मांग को लेकर ग्रा.पा.ए. इकाई मडावरा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अभय प्रताप सिंह

मड़ावरा ललितपुर। पत्रकार भवन की माँग को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मड़ावरा द्वारा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पाण्डेय को सौंपा गया। ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मड़ावरा द्वारा उपजिलाधिकारी मड़ावरा से मांग की गई कि स्थानीय तहसील मड़ावरा क्षेत्र के पत्रकार बन्धुओं हेतु वर्तमान में बैठक व आवश्यक गतिविधियों के संचालन करने हेतु कोई नियत स्थान प्रदान नहीं किया गया है। जबकि जनपद कि तालबेहट, महरौनी, ललितपुर आदि तहसील मुख्यालयों पर प्रशासन के सहयोग से पत्रकार भवन बनवाये गए हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी मड़ावरा से पत्रकार हित में अतिशीघ्र ही तहसील मड़ावरा मुख्यालय अंतर्गत कोई नियत स्थान पर सरकारी भवन या भूमि पत्रकार भवन हेतु प्रदान करने का अनुरोध किया है।
ज्ञापन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष मड़ावरा प्रियंक सर्राफ, महामंत्री इंद्रपाल सिंह, कोषाध्यक्ष अजीज मोहम्मद, राकेश वैद्य, सतीश नायक, मानसिंह, राजीव कुमार, अमोल सिंह, दीपक तिवारी, रामकुमार आदि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मड़ावरा के सदस्य व् पदाधिकारी हस्ताक्षर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button