कालपी

महाशिवरात्रि के पर शिव बारात में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

कालपी (जालौन)। महाशिवरात्रि के पर्व के अवसर पर कालपी में भक्तों के जयकारों के बीच सांकेतिक शिव बारात निकाली गई। रास्ते में जगह-जगह समाजसेवियों व व्यापारियों ने शिवबारात का स्वागत किया गया।
मंगलवार की दोपहर मां वनखण्डी देवी मंदिर के महंत जमुनादास के सानिध्य में परंपरागत धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ शिवबारात शुरू हुई। शिव बारात में चल रहे एक खुले वाहन में भगवान शिव का जगह जगह पूजन किया गया। वहीं बम बम भोले के जयकारों के साथ दो डीजे वाहनों पर भक्तगण जमकर झूमे। शिवबारात का रास्ते में जगह-जगह समाजसेवियों व व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया। शिवबारात टरननगंज बाजार, नगर पालिका तिराहा, फुलपावर चोराहे, दुर्गा मंदिर चैराहा, रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद बैंक, खोवा मंडी होती हुई शिव बारात का समापन शाम को माँ वनखण्डी देवी मंदिर आलमपुर में हुआ। शिवबारात में भारत सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह चैहान, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, अजीत सिंह यादव, ब्रजेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, जगत यादव, देवेंद्र गुप्ता, यतेंद्र राजावत, बलवीर सिंह चैहान एवं अखिलेश पुरवार आदि सैकड़ों लोग, भारी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ राम सिंह, कोतवाल सन्तोष सिंह, एसएसआई नन्हेलाल के अलावा कदौरा, चुर्खी सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रहा। खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा।

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

कालपी। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को नगर के शिव मंदिरों में भगवान शिव की विशेष आराधना की गयी। महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर शिवालयों को सजाया गया था। प्रातः काल से ही प्रमुख शिवालयों में भक्तों की कतारें लगने लगीं और देर शाम तक पूजन अर्चन चलता रहा। भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रही। नगर के प्रमुख शिव मंदिरों पातालेश्वर, ढोड़ेश्वर, लुढ़केश्वर, फालेश्वर बानेश्वर, तिगड़ेश्वर, रामेश्वर, गोपेश्वर व भोलेश्वर आदि शिवालयों में भक्तों ने पहुंचकर पुष्प व बेलपत्र चढ़ाकर शिव की आराधना की।
फोटो परिचय—
षिव बारात में नाचते गाते चलते युवक।

Related Articles

Back to top button