कालपी

सपाइयों ने नारेबाजी कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश का किया स्वागत

कालपी (जालौन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कालपी नगर के हाइवे पर कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
मालूम हो कि बीते दिनों ललितपुर में तेरह वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने मुलाकात करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला दोपहर को कालपी से निकला था।
बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला पहुंचा तभी
सपा कार्यकर्ताओं ने हाइवे के दुर्गा मंदिर चैराहा तथा गल्ला मंडी गेट के सामने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। नगर अध्यक्ष हाजी अजमत खान, मनोज चतुर्वेदी, अजीत सिंह यादव, इरशाद खान, सैफ अली,शिशु यादव, हरमोहन सिंह यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की।

Related Articles

Back to top button