अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कायस्थ समाज को एकजुट होकर बढ़ने की आवश्यकता है। राजनीति में भागीदारी भी आवश्यक है। यह बात अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के होली मिलन समारोह में जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने कही।
स्थानीय गेस्ट हाउस अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं चैकी प्रभारी राजकुमार निगम के मुख्य आतिथ्य में किया गया। समारोह की शुरूआत भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं समाज के लोगों का अबीर व गुलाल से तिलक कर किया गया। समारोह में जिलाध्यक्षस विनय श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के लोगों की राजनीति में भागीदारी कम है। इस भागीदारी को बढ़ाया जाना चाहिए। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के समय में सबसे अधिक जरूरत बच्चों की शिक्षा की है। बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं। ताकि आगे चलकर वह परिवार, नगर व देश का नाम रोशन कर सकें। प्रदेश मंत्री सुरेंद्र श्रीवास्तव कुसमरा ने कहा कि महासभा समाज के हित में महासभा हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी। समाज के कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि समाज के लोगों आपस में मिलकर समस्याओं पर चर्चा कर सकें। कार्यक्रम में जिला बार एशोसिएशन के चुनाव में विजयी शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप सक्सेना, दीपक कुलश्रेष्ठ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुशील श्रीवास्तव उर्फ दीपू ने किया। अंत में आयुष श्रीवास्तव ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. श्याम प्रकाश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष नितेश सक्सेना, राहुल चित्रांश, सोमेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक, मयंक, दीपक, राहुल, अंशुल, आलोक खरे, सौरभ खरे, पंकज सक्सेना, विकास श्रीवास्तव, शिखर मधु श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव आदेश श्रीवास्तव, श्रवण श्रीवास्तव, महेंद्र निगम आदि मौजूद रहे।