कोंच

लक्ष्मीबाई रज कलश यात्रा का ढोल नगाड़ों के बीच हुआ भव्य स्वागत

0 दैनिक जागरण झाँसी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के परिनिर्वाण दिवस पर संयोजित कार्यक्रम में जुटी हस्तियां
0 बालिका द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के जीवन व्रतांत पर प्रस्तुत अभिनय को देख भावुक हुए लोग

कोंच(जालौन):1857 की क्रांति की महानायिका व स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली अदम्य साहस, शौर्य की प्रणेता वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के 18 जून को मनाये जाने वाले परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में दैनिक जागरण झाँसी द्वारा संयोजित लक्ष्मीबाई रज कलश यात्रा का गुरुवार को नगर आगमन पर ढोल नगाड़ों के बीच भव्य स्वागत हुआ।
महारानी लक्ष्मीबाई को सम्मान दिलाने,उनके पराक्रम को नमन करने और लक्ष्मीबाई के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के बारे में आमजनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से दैनिक जागरण झाँसी के संयोजन में लक्ष्मीबाई रज कलश यात्रा गुरुवार को झाँसी दुर्ग से चलकर लोहागढ़ होते हुए कोंच पहुंची।सर्वप्रथम कैलिया रोड पर नगर के प्रवेश द्वार पर यात्रा का ढोल नगाड़ों व गोला बारूद चलाकर एवं पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, तदुपरांत उक्त यात्रा लक्ष्मीबाई के गुरुद्वारे के रूप में विख्यात रामलला मंदिर पहुंची।वहीं रामलला मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंदिर के महंत रघुनाथदास महाराज,कोंच-माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन व दैनिक जागरण के संपादक सुरेन्द्र सिंह रहे जबकि पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा, यात्रा संयोजक राजीव राय,जिला ब्यूरो चीफ मनोज राजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया,भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, वरिष्ठ नेता कैलाश मिश्रा,प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।कार्यक्रम की शुरुआत महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर विधायक व संपादक द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की गई, तदुपरांत जिला ब्यूरो चीफ मनोज राजा, तहसील संवाददाता अंजनी श्रीवास्तव, नगर संवाददाता तरुण निरंजन, संवाददाता हरिओम यागिक,नवीन कुशवाहा,शैलेन्द्र पटेरिया,पुरुषोत्तमदास रिछारिया, संजय सोनी आदि ने मंचस्थ सभी अतिथियों का तिलक व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।यात्रा संयोजक राजीव राय ने लक्ष्मीबाई रज कलश यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।यात्रा दल में शामिल बालिका स्तुति जैन ने महारानी लक्ष्मीबाई के जीवनवृत्त पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया और उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।वहीं कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच बोलते हुए विधायक मूलचंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई हम सभी लोगों की प्रेरणास्रोत हैं जिनको बारम्बार नमन किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई की याद में दैनिक जागरण झाँसी द्वारा संयोजित इस अनोखी व अनूठी यात्रा की जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है।बिधायक ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई व कोंच नगर का रिश्ता अटूट रहा है जो अमरत्व होकर हम सभी लोगों को हमेशा गौरवान्वित करता है।उन्होंने यात्रा दल के सभी सदस्यों का स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए अपनी शुभकामनाएं ज्ञापित की।संपादक सुरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लक्ष्मीबाई को याद करने के लिए कोंच नगर में जो उत्साह देखा गया है वह आत्मविभोर करने वाला है।उन्होंने कहा कि महारानी को सम्मान दिलाने के लिए गत 12 वर्षों से दैनिक जागरण झाँसी द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है, उस मुहिम में सभी लोगों का बढ़ चढ़कर सहयोग प्राप्त हो रहा है जो अभिभूत करने वाला है।संपादक ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को महारानी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार नरेंद्र मोहन मित्र, पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा, विश्वप्रसिद्ध नगर की रामलीला के विशेषज्ञ व वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी ने संयुक्त रूप से महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई के दौरान झाँसी से रामलला मंदिर आगमन के बारे में प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में संपादक सुरेन्द्र सिंह ने विधायक सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये,जबकि मनोज राजा, अंजनी श्रीवास्तव, तरुण निरंजन,हरिओम यागिक ने संपादक को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।संचालन डॉ मृदुल दांतरे ने किया।इस अवसर पर गहोई महिला मंडल की मंत्री रजनी डेंगरे, ज्योतिषाचार्य पं संजय रावत शास्त्री,पुरुषोत्तमदास रिछारिया, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी,महेंद्र सोनी, अखिलेश बबेले, रूपेश शास्त्री, संत ग्यासीलाल,राघवेंद्र तिवारी, पवन झां, मो वसीम सिद्दीकी, नरेंद्र दुवे,ऋतिक खरे गंथरा,शैलेन्द्र पटेरिया, रविकांत दुवे, विवेक द्विवेदी, दुर्गेश कुशवाहा, राहुल राठौर,गोमतीदास पुजारी,राजादेवी, शंभू तिवारी, परशुराम झां, नंदकिशोर तिवारी, दिनेश द्विवेदी, सुनील पालीवाल, संतोष दुवे, संजय यादव,सतेंद्र पटेरिया, अपूर्व यागिक, कालजीत श्रीवास्तव, छिंगे यागिक,किशन यागिक, हरीश यागिक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button