कालपी जालौन बीते 14 जून को नगर के कागज उद्यमी एवं भाजपा नेता नवीन गुप्ता के ऊपर हमले की घटना को लेकर उद्यमियों में रोष व्याप्त है। गुरुवार को व्यापारियों तथा उद्यमियों ने उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक तथा पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह को अलग अलग 3 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा तथा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की मांग उठाई।
उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि नवीन गुप्ता के घर में ईंट,पत्थर, डंडों से आरोपियों ने हमले की घटना दिनदहाड़े की है। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिलाओं पर हमला करने की कोशिश की है।। उद्यमियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। तथा नवीन गुप्ता एवं उनके घर के सुरक्षा की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में रवींद्रनाथ गुप्ता, राजकुमार पतारा, प्रेम कुमार ,हाजी सलीम खान,कन्हैया दुबे, दिनेश गुप्ता, सीताराम गुप्ता समेत दर्जनों उन्हीं तथा व्यापारी शामिल रहे। इसी तरह उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को अतिशीघ्र पकड़ने की मांग उठाई।