बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। शादी में खाना बनवाने के बाद खाना बनवाने वाला व्यक्ति हलवाई को रुपये नहीं दे रहा है। मांगने पर गाली, गलौज व मारपीट कर भगा दिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी सरनाम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह शादियों में खाना बनाने का ठेका लेता है। उसने शिवबालक निवासी परवई के यहां शादी में खाना बनाने एवं कैटरिंग का ठेका लिया था। यह ठेका 1 लाख 10 हजार रुपये में तय हुआ था। जिसमें 70 हजार रुपये उन्होंने दे दिए थे। शेष 40 हजार रुपये उन्होंने शादी के बाद देने का वादा किया था। जब वह गुरूवार को अपने शेष रूपये लेने के लिए शिवबालक के यहां पहुंचा तो उन्होंने रुपये देने से इंकार कर दिया। जब उसने बताया कि वह अपनी मेहनत के रुपये मांग रहा है तो वह इंकार क्यों कर रहे हैं। इस बात से नाराज होकर उन्होंने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट कर दी। पीड़ित ने पुलिस से उसके रुपये दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।