जालौन

आंगनबाड़ी केंद्र में निर्माण पूरा होने के बाद भी फार्म का नहीं किया जा रहा भुगतान

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का टेंडर पाने वाली फर्म द्वारा कार्य पूरा करने के बाद बाद भी फर्म को भुगतान नहीं किया जा रहा है। परेशान कांट्रेक्टर ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर निर्माण कार्य का भुगतान कराने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण होना था। इसके लिए ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सालाबाद, क्यामदी (देवरी) एवं खर्रा में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए वर्ष 2020-21 में कोंच तहसील के कैलिया की फर्म मैसर्स वीके जाटव कांट्रेक्टर एंड सप्लायर्स को मिला था। फर्म के कांट्रेक्टर वीके जाटव ने बताया कि तीनों गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का टेंडर उन्हें 24 लाख रुपये में मिला था। जिसमें सालाबाद केंद्र के निर्माण का रनिंग पेमेंट 2 लाख 50 हजार रुपये, क्यामदी (देवरी) केंद्र का 3 लाख रुपये एवं खर्रा के केंद्र का 3 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान मिल चुका है। शेष 17 लाख 70 हजार रुपये का पेमेंट अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्माण हुए लगभग एक वर्ष हो चुका है। उसने नए ग्राम प्रधानों की शपथ के बाद आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायतों के हैंडओवर भी कर दिए थे। बताया कि उक्त सभी कार्य अवर अभियंता आरईएस वर्षा वर्मा की देख रेख में हुए थे। इसी प्रकार ग्राम खर्रा में सामुदायिक शौचालय के निर्माण का 1 लाख 50 हजार रुपये बकाया है। उन्होंने निर्माण सामग्री अपनी ओर से क्रय की थी। अब लगभग एक वर्ष का समय होने के बाद भी उधारी न चुका पाने से मैटेरियल विक्रेता उन्हें परेशान कर रहे हैं। जिसके चलते वह परेशान हैं। अवर अभियंता, सचिव व प्रधान कोई भी उनका बकाया पेमेंट कराने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। पीड़ित कांट्रेक्टर ने डीएम से उसकी टंेडर की बकाया धनराशि का भुगतान कराने की मांग डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की है।

Related Articles

Back to top button