बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन। दो दिन पूर्व उरई के लिए बाइक से निकले अध्यापक का शव अकोढ़ी दुबे के पास सड़क किनारे झाड़ियों में मिला। सूचना मिलते ही कोतवाल व सीओ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी कर रहे हैं।
छत्रसाल इंटर कॉलेज में शिक्षक भुवनेश सिंह निवासी कोहरा, घाटमपुर कानपुर देहात हाल निवासी मोहल्ला नया खंडेराव 13 जून की सुबह कॉलेज से उरई जाने के लिए बाइक से निकले थे। तभी से वह घर वापस नहीं लौटे। शाम तक जब वह वापस नहीं आये तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। 14 जून को सभी रिश्तेदारों और साथियों से जानकारी करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने सड़क के आसपास खोजबीन शुरू की। जिसमें उन्हें अकोढ़ी दुबे और भिटारा के बीच पेट्रोल पंप के पास भुवनेश की बाइक सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ी मिली। पास में ही उनका शव पड़ा था। बाइक और शव मिलते ही परिजनों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ संतोष कुमार, कोतवाल शैलेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। जहां मृतक के बड़े भाई बृजेन्द्र सिंह परमार ने पुलिस को बताते हुए आरोप लगाया कि 13 जून को करीब साढ़े 10 बजे विद्यालय में कार्यरत चौकीदार प्रभात कुमार उरई में कपड़ा खरीदने की बात कहकर भाई को अपने साथ ले गए थे। दूसरे दिन जब प्रभात से उनके भाई के न लौटने के बारे में पूछा तो उसने बताया था कि रात में ही वह उन्हें स्टेट बैंक के पास छोड़ गया था। इस बात के बाद से पर प्रभात भी गायब है। परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया मामला एक्सीडेंट का लग रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।