कालपी(जालौन)। बीती रात को एक विवाह गृह से वाइक चोरी की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से अज्ञात बदमाश के खिलाफ कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नगर के मोहल्ला टरननगंज निवासी शिवम विश्नोई पुत्र रमेश विश्नोई ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि बीती रात 12 जून को वादी अपनी मोटर साइकिल नम्बर न्च्92 ।ब् 6588 को अज्ञात बदमाश रायल गार्डन विवाह गृह से चोरी कर ले गए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के मुताबिक वादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर बिबेचना शुरू कर दी है।