कालपी

हमलावर कहीं पर भी जा छिपें बख्शा नहीं जाएगा-कोतवाल

कालपी( जालौन)। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा नेता नवीन गुप्ता के घर में शरारती तत्वों द्वारा घर में घुसकर जानलेवा हमले ने दिग्गज भाजपाईयों की किरकिरी करवा दी गई है!
आम चर्चा है कि दूसरों की मदद करने का दम भरने वालों पर भी दबंग अपराधी घर में घुसकर जानलेवा हमले करने लगे तो फिर आम जन स्वयं को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा!
हालांकि शहर कोतवाल संतोष सिंह का कहना है कि रणनीति बना ली गई है किसी भी सूरत में हमलावर बक्से नहीं जाएंगे परंतु व्यापारी वर्ग ,वैश्य समाज कागज उद्यमियों में इस घटना को लेकर कालपी में रोष व्याप्त है यदि शीघ्र गिरफ्तारी न हुई तो शीघ्र ही प्रदर्शन की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन गुप्ता पार्टी के मिशनरियों में एक है जिन्होंने बताया कि वह बीते दिन किसी गमी से लौटे थे
कि तभी आधा दर्जन से अधिक लोग आए अचानक जानलेवा हमला कर दिया पल भर में भागकर किसी तरह जान बचाई हालांकि अधिकांश लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है पुलिस का कहना है गिरफ्तारी को लेकर दबिश डाली जा रही हैं और आरोपी जल्द ही जेल भेजे जाएंगे मगर भाजपा नेता के ऊपर हुए हमले के बाद से सियासत गरमा गई है जब वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला और पार्टी के वरिष्ठ जनों की कोई प्रतिक्रिया ना होने को लेकर पक्ष व विपक्ष के लोग भी चुटकी लेने से नहीं चूक रहे हैं कि जब भाजपा के शासन में नेता सुरक्षित नहीं तो आम छोटे कार्यकर्ता का क्या हाल होगा फिलहाल शहर कोतवाल संतोष सिंह ने कहा कि पुलिस का काम है अपने नेटवर्क से होगा ! प्रयास है कि शीघ्र ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे!

Related Articles

Back to top button