जालौन

नवरात्रि में खुले में मांस बेचने वाली दुकानों पर पाबन्दी लगाने की उठाई मांग

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नगर में सड़क किनारे मांस की दुकानें संचालित होता होती है। खुले में बिकते मांस के कारण धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। हिन्दू युवा वाहिनी के युवाओं एस डी एम को मांग पत्र देकर नवरात्रि में खुले में मांस बेचने वाली दुकानों को बंद कराने की मांग की है।हिन्दू युव वाहिनी के नगर अनूप दीक्षित के नेतृत्व में युवाओं ने एस डी एम को एक ज्ञापन सौंपा है जिसके माध्यम से कहा है कि झंडा चैराहे से छत्रसाल मार्ग पर मांस की दुकानें संचालित हो रही है। ये दुकानदार खुले में बेपर्दा मांस रखते हैं तथा उसकी बिक्री करते हैं। सड़क किनारे बिकते मांस के कारण चिमनदुवे, खटीकान, तोपखि, मुरलीमनोहर आदि मोहल्लों से देवी माता के मंदिर आने वाली महिलाओं को दिक्कत होती है। मांस को देखकर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। युवाओं ने एस डी एम से नवरात्रि के 9 दिनों में इन दुकानों को बंद कराने की मांग की है। इस मौके पर गल्ला प्रियांश सोनी, आकाश, अभी शर्मा, निशांत गुप्ता, अन्नू शर्मा आदि युवा सम्मलित थे।

Related Articles

Back to top button