कोंच(जालौन)। पिछले कुछ दिन से सुर्खियां बटोर रहे नदीगांव थाने के गांव कैमरा के मामले में थाना पुलिस ने संज्ञान लेकर शिकायतकर्ता की मारपीट में शामिल छह दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित द्वारा एसपी से की गई शिकायत के बाद उसकी सुनी गई है।
लालता प्रसाद पुत्र मुरलीधर निवासी गांव कैमरा थाना नदीगांव ने पिछले दिनों एसपी रवि कुमार के यहां शिकायत की थी कि भखरौल प्रधान पति कौशल, दशरथ, पुष्पेंद्र, अशोक, कुलदीप व अजय ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी और पुलिस ने उल्टे उसी को आर्म्स एक्ट का मुल्जिम बना दिया। एसपी से मिली मामले की जांच के बाद थानाध्यक्षध् प्रशिक्षु सीओ गौरव सिंह ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 365, 387, 323, 504, 506 में एफआईआर दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। लालता प्रसाद ने बताया था कि प्रधान भखरौल द्वारा मनरेगा का काम ट्रैक्टरों से कराने की शिकायत उसने की थी जिस पर निरीक्षण करने आई जांच टीम ने काम रुकवा दिया था। इससे खुन्नस खाए आरोपियों ने उसको बंधक बनाकर मारपीट की थी और उसके हाथ में तमंचा थमा कर पुलिस से पकड़वा दिया था।