0 बस समेत आधा दर्जन ऑटो सीज
कोंच(जालौन)। शासन के निर्देश पर सड़कों पर अवैध रूप से दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ बुधवार को प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से धरपकड़ अभियान चलाया गया जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा वाहन सीज किए गए तथा कई वाहनों के चालान किए गए। इस अभियान के कारण वाहन चालकों में खलबली मची रही और जब तक अधिकारी सड़कों पर रहे, वाहन सड़कों से गायब रहे।
सड़कों पर डग्गामार वाहनों की रेलमपेल से सरकारी राजस्व की हो रही क्षति और सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए शासन ने अधिकारियों को अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के कड़े निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) उमेश सिंह, एसडीएम कृष्णकुमार सिंह और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही द्वारा संयुक्त रूप से नगर में धरपकड़ अभियान चलाया गया। मारकंडेयश्वर तिराहा इलाके में बसों, थ्रीव्हीलर्स आदि की सघन चेकिंग की गई जिसमें बिना रजिस्ट्रेशन, बिना परमिट या अन्य वैधानिक कागजों के बिना सड़कों पर दौड़ पड़े 6 थ्रीव्हीलर्स व एक बस को सीज कर दिया गया तथा एक थ्रीव्हीलर का चालान कर जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा तमाम चालान ऑनलाइन काटे गए। इस धरपकड़ अभियान से वाहन चालकों में खलबली मची रही और जब तक अधिकारियों का काफिला सड़कों पर रहा तब तक वाहन सड़कों से गायब रहे।