कोंच

नकली पायलें थमाकर टप्पेबाज ले उड़े मोबाइल व रुपये

कोंच(जालौन)। शुद्ध चांदी की पायलें बताकर युवक को गिलट धातु की पायलें थमाकर टप्पेबाजों द्वारा युवक का मोबाइल फोन व रुपये लेकर भाग जाने की घटना सामने आई है।
जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम बिरिया खुर्द निवासी संदीप पुत्र रामबहादुर ने बताया कि बुधवार को वह कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरहल में अपनी रिश्तेदारी में जाने के लिए फायर ब्रिगेड स्टेशन कोंच के समीप बस का इंतजार कर रहा था।संदीप ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तीन युवक उसके पास आये और शुद्ध चांदी की पायलें दिखाकर उन पायलों को खरीदने के लिए कहने लगे।उसने रुपये न होने की बात कही तो उक्त युवकों ने उसकी जेब में रखे पांच सौ रुपये व करीब 8 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन ले लिया और उसे पायलों के साथ एक रसीद देकर भाग गये।शक होने पर उसने आसपास मौजूद लोगों को पायलें दिखाई तो वह पायलें गिलट धातु की निकली।पीड़ित संदीप ने घटना के बाद कोतवाली पहुंचकर अपनी आपबीती बताई।वहीं पुलिस टप्पेबाजों के हुलिया के बारे में जानकारी लेकर टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button