उरई

उरई में श्रद्धा के साथ मनाई गई संत कबीर जयंती ,राहगीरों को पिला शर्बत

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन) उरई में कबीर चौराहा के पा अंकित वर्मा के द्वारा गर्मी को देखते हुए राहगीरों को शर्बत पिला गया । संत कबीरदास की जयंती श्रद्धा के मनाई। साथ ही उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान कबीरदास के दोहे सुनाए गए।
पूर्व मंत्री दयाशंकर वर्मा ने कहा कबीरदास जी 15वीं सदी के भारतीय रहस्यवादी कवि और संत थे। वे हिन्दी साहित्य के भक्तिकालीन युग में परमेश्वर की भक्ति के लिए एक महान प्रवर्तक के रूप में उभरे। वे एक सर्वोच्च ईश्वर में विश्वास रखते थे। उन्होंने सामाज में फैली कुरीतियों, कर्मकांड, अंधविश्वास की निंदा की और सामाजिक बुराइयों की कड़ी आलोचना भी की। मौके पर अंकित वर्मा ( अंकित कोल्ड स्टोर), मोती लाल वर्मा सभासद,
*कुँ. राजपाल सिंह जाटव , पुष्पेंद्र गोस्वामी , सौरभ पांचाल , विमलेश ठाकुर, सत्यम ठाकुर, धनंजय सिंह, शिवप्रताप, पवन जाटव, राहुल, छोटू मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button