उरई

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में किया गया दंगा नियंत्रण माँक रिहर्सल का आयोजन

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन )। उत्तर प्रदेश मैं उपद्रवियों द्वारा माहौल को बिगाड़ा जा रहा है और कई जिलों में दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसको लेकर सरकार एलार्ट मोड पर है और सभी जिले के आला अधिकारियों को निर्देशित कर शख्ती बरतने व अवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए और जिस वजह से प्रदेश में धारा 144 भी लगायी गयी है जिसको लेकर आज जनपद जालौन के उरई में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में दंगा नियंत्रण माँक रिहर्सल का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी क्षेत्राधिकारी विजय आनंद कोतवाली निरीक्षक शिव कुमार राठौर एसडीएम रामकुमार वर्मा की मौजूदगी में दंगा नियंत्रण माँक रिहर्सल किया गया व अधिकारियों द्वारा पुलिस बाल को दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें दंगाइयों की भूमिका भी दिखाई गई जो कि पथराव करते हैं और माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं उन दंगाइयों पर नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड का प्रयोग करके दिखाया गया कि किस तरह पहले फायर ब्रिगेड का प्रयोग कर दंगाइयों पर नियंत्रण पाया जाता है। जिसके बाद भी दंगाई नहीं रुकते हैं तब उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं जिसके बाद भी अगर दंगाई नहीं रुकते हैं तब फिर उनके ऊपर लाठीचार्ज किया जाता है लाठीचार्ज के बाद भी दंगाई नियंत्रण में नहीं आते हैं तब उन पर फायरिंग कर उनको नियंत्रण में लाया जाता है यह सब रिहर्सल कर जनपद के नागरिकों को एहसास दिलाया गया की जिले का प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है रिहर्सल के बाद पुलिस अधीक्षक रवि कुमार अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी एसडीएम रामकुमार वर्मा सदर कोतवाल शिव कुमार राठौर ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च किया और जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
फोटो परिचय- निर्देश देते एसपी व दंगाइयों से मोर्चा सम्भालते जवान

Related Articles

Back to top button