ललितपुर

ललितपुर के 227 विधानसभा के बूथ संख्या 289 गांव के ग्रामीणों ने किया वहिष्कार, 03 .50बजे तक नही पड़ा एक भी वोट,विकास न होने से है ग्रामीणो ने किया बहिस्कार

अभय प्रताप सिंह

जनपद ललितपुर के विधानसभा 227 महरौनी के तहसील क्षेत्र मड़ावरा के ग्राम पंचायत वनगुंवा के मजरा पापड़ा,हीरापुर, वनगुंवा के ग्रामीणों ने सड़क,लाइट,शिक्षा की समस्याओं के चलते किया विधानसभा चुनाव का वहिष्कार कर दिया है लोगो का कहना है कई सालों से हम गोड़ समुदाय का उपेक्षा की जा रही है लेकिन हम कोई सुविधा नही मिली।

 

मूल भूत सूविधाओ से बंचित है गांव

जब से देश आजाद हुआ तब से यहां आज तक मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है यहां जाने को रास्ता नही है, बिजली नही है, चिकित्सा नही ,शिक्षा नही है स्कूल है पर शिक्षक आते नही है बरसात के मौसम में ग्रामीणों का शहर से संपर्क टूट जाता है

 

तीनो गांव कुल मतदाता है 408

अगर हम तीनों गांव की बात करे तो यहां कुल मतदाता 408 है और लगभग 1500 की आवादी है

 

6 माह पूर्व हो गयी इलाज के3 अभाव में मौत

गांव के ही रहने वाले पुरन सिंह बताते है 6 माह पूर्व
सुनीता पत्नि देबेन्द्र यादव पेट से थी लेकिन इलाज सही समय पर नही मिल पाया जिस से महिला की मौत हो गयी थी,बरसात के मौसम में 4 माह हम लोग कहीआने जाने में असमर्थ हो जाते है अगर कोई बीमार हो जाये तब चारपाहि पर रख कर जंगल के रास्ते से ले जाना पड़ता है

अपर जिलाधिकारी वउपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय पांडेय मोके पर लोगो को समझा रहे है लेकिन कोई ग्रामीण मानने को तैयार नही है, उपजिलाधिकारी समेत आला अधिकारी मोके पर है लेकिन अभी 3.50तक एक भी वोट नही पड़ा है लोगो ने कहा विकास नही तो वोट नही

Related Articles

Back to top button