जालौन। शुक्रवार को तनाव की आशंका को देखते हुए एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर नगर में पहुंचे तथा कोतवाली में बैठकर डी एम एस पी से बात कर जानकारी ली। उन्होंने माहौल पर पैनी नजर रखने एवं लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
जालौन नगर हमेशा से ही विवादों से दूर रहा है। नगर में सभी समुदायों के लोग हमेशा से मिल जुलकर रहे हैं। नूपुर शर्मा की टिप्पणी और कानपुर में हुई घटना के बाद प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। इसी को लेकर शुक्रवार को नगर में किसी भी तरह से नगर का माहौल खराब न हो इसके लिए एडीजी जोन भानु भास्कर भी नगर में पहुंचे। उनके साथ डीएम चांदनी सिंह, एसपी रवि कुमार, एडीएम पूनम निगम, एएसपी असीम चौधरी भी नगर में मौजूद रहे। कोतवाली में उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश देकर कहा कि अच्छा है कि नगर का माहौल खराब नहीं होता है। फिर भी नजर रखना जरूरी है। ध्यान रखें किसी भी तरह की कोई अफवाह न फैल सके। माहौल पर बराबर नजर रखें यदि कोई किसी भी प्रकार से शांतिभंग करने की कोशिश करता दिखे तो उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। किसी भी तरह से लापरवाही न बरती जाए। पिकेट पर जिनकी ड्यूटी है वह भी अपने पिकेट प्वाइंट पर सतर्कता से नजर रखें। इस मौके पर एसडीएम राजेश सिंह, सीओ संतोष कुमार, कोतवाल शैलेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र पटेल समेत पुलिस फोर्स मौजूद रहा।