पीड़िता ने पुलिस में दिया सिकायती प्रार्थना पत्र
कालपी( जालौन) नगर के मुहल्ला उदनपुरा निवासी महिला वर्षा पुत्री बलराम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सास ससुर पति और देवर पर अतिरिक्त दहेज मांगने तथा उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षा पुत्री बलराम निवासी उदनपुरा कालपी ने बताया कि मेरा विवाह दिनांक 16-05-2021को दीपक राज पुत्र भगवती प्रसाद निवासी कस्बा आटा थाना आटा जनपद जालौन के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था।प्रार्थनी के पिता ने अपनी सामर्थ के अनुसार मोटर साइकिल और पांच लाख रूपया नगद दिया था । शादी के पन्द्रह दिन बाद से ही पती दीपक राज ससुर भगवती प्रसाद पुत्र मन्नी और सांस केशर देवी और देवर रवि पुत्र भगवती प्रसाद अतिरिक्त दहेज एक सोने की चैन और दो लाख रुपए की मांग करते आ रहे है।पिता ने अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की बात कही और बहुत आरज़ू मिन्नत की पर वह लोग नहीं माने।ताज़ा घटना दिनांक 07-06-2022की रात्रि लगभग 10 बजे की है मुझे सोने की चैन और दो लाख रुपए लाने को कहा मेरे मना करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडे और थप्पड़ घूसों से मेरी जमकर पिटाई शुरू कर दी महोदय प्रार्थनी पांच माह की गर्भवती हैं उक्त लोग मेरा गर्भपात कराने की धमकी दे रहे हैं। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर भोला पुत्र देवीदयाल निवासी ग्राम उसरगांव थाना कालपी सौरभ पुत्र रामजीवन निवासी मु,उदनपुरा कस्बा व थाना कालपी तथा अन्य लोगों ने बचाया ।प्रार्थनी ने मोबाइल पर अपने भाई को सूचना दी भाई दिनांक 08-06-2022क़ सुबह लगभग सात बजे पहुंचा और मुझे ले आया आते समय ससुराल वालों ने सारे जेवर कपड़े सब रख लिए में केवल एक धोती जो मेरे पिता ने दी थी वहीं पहन कर आई हूं। महोदय मेरे साथ इंसाफ किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। उक्त प्रार्थना पत्र पीड़िता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह को देकर न्याय की गुहार लगाई है।