कालपी (जालौन) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खण्ड महेवा मे 55 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। न्यामतपुर स्थित दृश्या रिसोर्ट मे कई जोड़ों ने जहां अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए तो कुछ ने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह भी किया। जगह जगह एक साथ दूल्हों की बारात उठी और एक ही मंच पर जयमाला भी हुई। नए जोड़ों को शासन की ओर उपहार स्वरुप गृहस्थी की सामग्री भी प्रदान की गई। जोड़ों काे आर्शीवाद देने के लिए जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की भी भीड़ उमड़ी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे 55 जोड़ाे ने एक दूजे के साथ रहने की कसम खाने वाले वर-वधू को आर्शीवाद देने पहुंचे कालपी विधानसभा के पूर्व विधायक नरेन्द्रपाल सिंह जादौन ने आर्शीवाद देते हुये कहा की धन्यवाद के असली पात्र वह है जिन्होंने वर-वधू को सामूहिक विवाह मे विवाह करने की अनुमति दी उन्होंने सात जनम साथ रहने का आर्शीवाद दिया। इसी क्रम मे एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी निरंजन ने मे केन्द्र व राज्य सरकार की जनहित कारी योजनाओं का बखान करते हुये 55 जोड़ाे को आर्शीवाद देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री जी को नमन करता हूँ । क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने भी वर -वधू को आर्शीवाद देते हुये कहा कि उक्त सम्मेलन से विवाह करने वाले वर को दहेज प्रताड़ित जैसे मुकदमे से वचाव होता है वर-वधू अपना दंपत्ति जीवन खुशहाली से बितीत करें। मंच मे उपस्थित महेवा प्रमुख प्रतिनिधि नन्नू राजा ने भी वर-वधू को अपने संबोधन से आर्शीवाद दिया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रिसाल सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह चौहान, पूर्व प्रधान उमाशंकर निषाद, ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद, प्रधान राजेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि आनंद राठौर, प्रधान पानसिंह निषाद, प्रधान बालसिह निषाद, प्रधान रामबाबू निषाद, प्रधान उमाशंकर निषाद, नीलू महाराज, प्रधान नन्ने कुशवाहा, प्रधान शैलेन्द्र सिंह,प्रधान इन्रदपाल सिंह चौहान , प्रधान हरेन्द्र सहित महेवा विकास खण्ड के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।