सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ऑइकोनिक वीक के तहत जनचेतना प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला अग्रणी प्रबंधक श्री अनुपम कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यवर्त बैंक श्री राजकुमार जोषी, समस्त बैंको के जिला समन्वयकों , अधिकारीगणो, कर्मचारीगणो ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त इंडियन बैंक उरई की स्थानीय बैंक शाखाओं ने बढ़चढ़ प्रभात फेरी मे भाग लिया ।
श्री एस के महाराना मण्डल प्रमुख इंण्डियन बैंक झांसी एवं डी.0डी0एम0 नाबार्ड श्री पारितोश कुमार के मार्गदर्शन से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्रभात फेरी समस्त प्रतिभागियो के साथ प्रातः 7.00 जिला अग्रणी कार्यालय, विकास भवन उरई से प्रारम्भ हो कर प्रातः 07.30 बजे सरदार पटेल चैराहा तक पहुची। प्रभात फेरी के दौरान समस्त प्रतिभागियो ने लोगो को आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व को बताया कि यह प्रभात फेरी उन वीर सपूतो को याद करने के लिये निकाली है जिन्होने अपने प्राण न्योछावर करके हमे आजादी दिलबायी है ताकि हम आजाद भारत मे सांस ले सके, प्रतिभागियो ने बताया कि यह समय उन लोगो को जगाना है जिन्हे आज भी आजादी के सही मायने नही पता है।
प्रभात फेरी मे एल.डी.एम. महोदय ने लोगो को जनसामर्थ पोर्टल के बारे जागरुक किया उन्होने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल मे 04 क्षेत्रो जैसे षिक्षा, कृशि, अजीविका एवं व्यापार के अंतर्गत 13 से ज्यादा ऋण योजनायो का लाभ उठा सकते है। ताकि केंद्र व राज्य सरकार की सभी सुविधायो का लाभ पक्ति मे खडे अन्तिम व्यक्ति तक पहुच सके।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजकुमार जोषी जी ने बताया कि ऐसे लोग जिन्हे ऋण की आवष्यकता है वे अपनी नजदीकी बैंक की किसी भी शाखा मे पहुचकर अपने कार्य के अनरुप जिले की किसी भी षाखा शाखा मे ऋण सुविधा का लाभ ले सकते है ताकि वे अपने परिवार का आर्थिक उत्थान एवं समाज को आगे ले जा सके और देष की प्रगति मे अपना योगदान दे सके।
उपमहाप्रबंधक जेडीसी श्री सौरभ अग्निहोत्री ने लोगो को बताया कि जिन ग्राहको ने अपने बकाया कृशि ऋण को जमा नही किया वे तुंरत जमा करे अन्यथा उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी ।
जिला समन्वयक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया एवं षाखा प्रबंधक उरई मुख्य यू.बी.आई श्री विनीत गुप्ता ने सभी राहगीरो, दुकानदारो को मुद्रा योजना के बारे मे बताया और इसका लाभ लेने के लिये प्रेरित किया।
जिला समन्वयक पंजाब एन्ड सिन्ध बैंक,श्री संतोश कुमार सभी ठेलेवालो एवं सब्जी वालो को पी.एम. स्वनिधि की वारे मे बताया एवं जागरुक किया ताकि वे इसका फायदा उठा सके।
अंत मे बैंक अधिकारी श्री अविनेष गोयल ने जनचेतना प्रभात फेरी मे सभी के सहयोग के लिये उनका धन्यवाद कर फेरी का समापन किया