0 कड़ी सुरक्षा में दर्जन भर मस्जिदों में जुमे की नमाज हुई सम्पन्न
कालपी(जालौन)। शुक्रवार को कालपी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन तथा पुलिस विभाग दिन भर सतर्क रहा।नावांतुक जिलाधिकारी चांदनी सिंह, एसपी रविकुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक आईएएस के साथ मस्जिदों तथा सार्वजनिक स्थानों का घूम घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर अमनो अमान पर चर्चा की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर की दर्जन भर मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। नमाजियों ने खुशहाली की दुआ मांगी।
नगर की विख्यात दरगाह खानकाह मुहम्मदिया की दरगाह एवं मस्जिद में सज्जादानशीन मौलाना ग्यासुद्दीन मियां, प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, आबिद खान आदि गणमान्य नागरिकों से रुबरु होते व्यवस्थाओ पर चर्चा की। शाही जामा मस्जिद बड़ा बाजार, बड़ी मस्जिद मिर्जा मंडी, जुलैहटी मार्केट,फुलपावर चैराहे आदि स्थानों में डीएम, एसपी ने भ्रमण किया।में मुफ्ती ए शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती ने नमाज अदा कराईं। उन्होंने अपनी तकरीर में नेकियों के रास्ते में चलने का आह्वान किया। बड़ा बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद में मौलाना नजमुल हुदा की इमामत में दोपहर एक बजे हजारों नमाजियों के द्वारा नमाज अदा की गई। बड़ी मस्जिद में इमाम हाफिज इरशाद अशरफी ने हजारों नमाजियों को नमाज पढ़ाई। मुड़िया गुम्बद मस्जिद में इमाम हाफिज दावर रजा की इमामत में, मखदूमिया मस्जिद में इमाम मौलाना जियाउद्दीन की इमामत में नमाज अदा की गई। तहसील मस्जिद, खजूर वाली मस्जिद जुनेदपुरा आदि के अलावा गुलौली गांव की मस्जिदों में जुटे की नमाज में नमाजियों ने अल्लाह पाक में खुशहाली तथा अमन की दुआएं मांगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह तथा थानेदार मौजूद रहे।इसी क्रम में चप्पे-चप्पे में पुलिस के जवान तैनात रहे।जुम्मे को खुफिया एजेंसी सक्रिय रहे।