जालौन(उरई)। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत अमखेड़ा में साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया। लोगों को बाइक के स्थान पर साइकिल की सवारी उपयोग करने पर जोर दिया गया।
विकास के बढ़ने के साथ ही पेट्रोल व डीजल वाहनों के उपयोग में भी तेजी आई है। समय की बचत के लिए लोगों ने साइकिल छोड़कर स्कूटी, बाइक और कार का उपयोग शुरू कर दिया है। जिससे लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। साथ ही लोगों को कई तरह की बीमारियां भी हो रही हैं। लोगों की सेहत सुधारने और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर विश्व साइकिल दिवस पर ग्राम पंचायत अमखेड़ा में भाजपा नेता प्रशांत अवस्थी के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन हुआ। साइकिल रैली का शुभारंभ गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय से हुआ जो गांव के विभिन्न चैराहों और बाजार से होकर कॉपरेटिव बैंक पर पहुंची। जहां साइकिल रैली का समापन हुआ। इस दौरान प्रशांत अवस्थाी ने कहा कि साइकिल का उपयोग करने से पर्यावरण में प्रदूषण नहीं होता है और
बॉडी फिट रहती है। साइकिल न केवल शरीर स्वस्थ होता है बल्कि शारीरिक बीमारियों से भी बचा जा सकता है। साइकिल में ईधन का उपयोग नहीं होता, जिससे धन की बचत होती है। इसलिए कहीं आने जाने के लिए साइकिल का ही उपयोग करें जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके साथ ही शरीर भी स्वस्थ रह सके। साइकिल रैली में गोलू बाथम, रोहित द्विवेदी, सोनू दुबे, गौरव राज, दीपक, प्रशांत उदैनियां, गोपाल, यश दुबे, रामजी, सौरभ, अक्षत पांडेय, रामपाल,आदि मौजूद रहे।