जालौन

एक वर्ष से टूटा पड़ा बिजली का पोल कई शिकायतों के बाद भी नहीं बदला

जालौन(उरई)। नगर के मोहल्ला ओझा में एक वर्ष से टूटा पड़ा बिजली का पोल कई शिकायतों के बाद भी नहीं बदला गया है। सभासद ने बिजली विभाग अधिकारी के अधिकारियों पर किसी दुर्घटना के इंतजार का आरोप लगाकर डीएम को शिकायती पत्र भेजकर अतिशीघ्र पोल को बदलवाने की मांग की है।
नगर में एक ओर बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। आए दिन जर्जर तारों में फाल्ट होते रहते हैं। दशकों पूर्व लगे हुए बिजली के खंभों ने जबाव दे दिया है। शिकायतों के बावजूद खंभे नहीं बदले जा रहे हैं। बिजली व्यवस्था से त्रस्त लोगों का बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। कहीं जर्जर लाइन, तो कहीं जर्जर बिजली के पाले कोढ़ में खाज पैदा कर रहे हैं। सभासद नईम खान ने बताया कि उनके वार्ड के मोहल्ला ओझा में में दशकों पूर्व बिजली का पोल लगा था। जो वर्तामन में जर्जर हो चुका है। जमीन में गड़ा हुआ हिस्सा गलर अलग हो चुका है। पोल ऊपर हाईटेंशन लाइन के तारों के सहारे लटक रहा है। यह पोल कभी भी गिरकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहल्ले के लोग एक वर्ष से लगातार बिजली विभाग, एसडीएम आदि के पास शिकायत कर चुके हैं फिर भी अभी तक मामले का संज्ञान नहीं लिया गया और न ही बिजली का पोल बदला गया। बताया कि शिकायत पर विभाग के कर्मचारी मात्र फोटो खंींचकर चले जाते हैं लेकिन पोल को नहीं बदला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग किसी बडे हादसे के इंतजार में है। जिसके बाद ही शायद पोल बदला जाए। उन्होंने डीएम से अतिशीघ्र पोल को बदले जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button