जालौन

क्षेत्रपंचायत कार्यालय में 20 जोड़ो ने लिए अग्नी के फेरे

जालौन (उरई)। क्षेत्र पंचायत कार्यालय में आयोजित सर्वसमाज के 20 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूजे का हाथ थामा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सदर विधायक ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस दौरान सर्वसमाज के 20 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार धूमधाम से सम्पन्न कराया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना बहुत ही कल्याणकारी योजना है इस योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक रुप से कमजोर उन लोगों की मदद करने का काम किया है जो धनाभाव के कारण अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पा हे थे। उन्होंने कहा कि यहां 20 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं युगल दम्पत्ति एक-दूसरे पर विश्वास रखते हुए गृहस्थ जीवन की शुरुआत करें। ब्लॉक प्रमुख ने सभी वर-वधुओ को आर्शीवाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बहुत अच्छी योजना है। इसमें हर वर्ग जाति के लोग अपनी बेटियों की शादियां कर सकते है। सामूहिक विवाह का पूरा खर्चा सरकार वहन करती है साथ ही लड़की के खाते में नकद धनराशि भी जमा की जाती है। इस अवसर पर बीडीओ संतराम, राजवीर सिंह सुढ़ार, सतीश वर्मा, मनीष निरंजन आदि मौजूद रहे।


ये जोड़े बंधे विवाह बंधन में

जालौन। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सोनम संग प्रदीप कुमार, रीता देवी संग सत्यप्रकाश, कल्पना देवी संग आशीष, सोनम देवी संग दीपक कुमार, नेहा संग अमित कुमार, संगीता संग राजाभैया, नेहा कुमारी संग पवन कुमार, ज्योति देवी संग अंकित कुमार, जूली संग आकाश याज्ञिक, निधि संग प्रदीप कुमार, साक्षी संग राजकुमार, प्रतिज्ञा संग कृष्ण कुमार, कल्पना देवी संग रंजीत सिंह, प्रियंका देवी संग अभिषेक, रंजना संग आशिक, ज्योति देवी संग सोनू, राखी देवी संग रामू विश्वकर्मा, मुस्कान संग आशीष कुमार, शिल्पी संग सुभाष चंद्र, प्रियंका सिंह संग प्रवेश कुमार ने एक दूजे संग गृहस्थी बसाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button