कोंच (जालौन)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के 4 फरवरी शुक्रवार को कोंच में लगे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। एक तरफ आयोजन कमेटी के लोग हेलीपैड और सभा मंच के निर्माण में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ प्रशासन वहां सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल करने में लगा है। पूरे इलाके की जबर्दस्त किलेबंदी की जा रही है।
गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा की कोंच में आयोजित चुनावी सभा का मिनट टु मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 4 फरवरी को नड्डा कस्बे के एसआरपी इंटर कॉलेज ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी मूलचंद्र निरंजन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11.30 बजे उनका हेलीकॉप्टर से एसआरपी इंटर कॉलेज के बड़े ग्राउंड में लैंड करेगा जहां से वह इसी कॉलेज के बाहरी ग्राउंड में बनाए गए सभा मंच पर पहुंचेंगे। पूर्वाह्न 11.40 से अपरान्ह 12.25 बजे तक वह सभा को संबोधित करेंगे और 12.35 बजे उनका हेलीकॉप्टर उरई के लिए प्रस्थान कर जाएगा। हेलीपैड की चारों तरफ से बैरीकेडिंग की जा रही है ताकि परिंदा भी वहां पर न मार सके। गुरुवार को एडीएम पूनम निगम और एएसपी राकेश कुमार सिंह भी स्थानीय अधिकारियों एसडीएम राजेश सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन के साथ कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। इसके अलावा खुफिया विभाग भी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहा है। एलआईयू के अधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजकों से एक एक विंदु पर जानकारी जुटाई है। मिली जानकारी के मुताबिक सभास्थल के आसपास का पूरा इलाका अभेद्य किले में तब्दील किया जा रहा है। आसपास की इमारतों पर रह कर सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र पर नजरें गड़ाए रहेंगे ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति न बनने पाए।