कालपी

विद्युत केबिलों का किया गया स्थानांतरण, 10 घण्टे विद्युत आपूर्ति रही प्रभावित

कालपी (जालौन)। रविवार को नगर की रेलवे क्रासिंग के पास विद्युत केबिलों का स्थानांतरण किया गया। जिस कारण तहसील व औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही, 10 घण्टे तक चले मरम्मतीकरण व स्थानांतरण के कार्य के बाद देर शाम विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
झांसी-कानपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण होने के कारण कालपी तहसील क्षेत्र को आने जाने वाली सड़क में अंडरपास का निर्माण किया जाना था। जिस कारण विद्युत आपूर्ति बहाल रखने हेतु विद्युत लाइनों को निर्माण स्थल से हटाकर जोड़ दिया गया था। अब चूंकि अंडरपास का निर्माण हो चुका है। अतः रविवार को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के निर्देशन पर विद्युत विभाग कालपी के उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज के निर्देश पर अवर अभियंता कालपी राजेश शाक्य की कर्मचारियों की टीम के द्वारा विद्युत पोल व विद्युत लाइनों का स्थानांतरण निर्धारित स्थान पर किया गया व इंसोलेटर, डिस्क व तार आदि की जांच की गई। जिस कारण सुबह 9 से लेकर शाम 7 बजे तक तहसील, औद्योगिक क्षेत्र, तरीबुल्दा आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। इस अभियान में अखिलेश शुक्ला, दिलीप कुमार, अंजय कुमार निगम, रिंकू गुप्ता, विवेक कुमार, फहमीद आदि लाइनमैन तथा विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
विद्युत लाइनों का स्थानांतरण करते लाइनमैन।

Related Articles

Back to top button