कोंच

सड़क सुरक्षा मिशनःपुलिस ने विद्यार्थियों के साथ निकाली रैली

कोंच(जालौन)। शासन के आदेश पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा मिशन के तहत गुरुवार को नदीगांव पुलिस ने स्कूली छात्र छात्राओं के साथ रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया और यातायात के नियम बताए।
थाना प्रभारीध्ट्रेनी सीओ गौरव सिंह ने कहा कि कोई भी शराब पीकर वाहन न चलाए, ड्राइविंग करते समय मोबाईल पर बात न करें।हेलमेट, सीट वेल्ट लगा कर ही वाहन चलाएं।वाहन तेज गति से न चलाएं, मोटर साईकिल पर तीन सवारी न बैठाएं। उन्होंने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि न गलत करें और न होने दें, अगर कहीं कुछ गलत हो रहा है तो बिना डर भय के पुलिस को सूचना दें। रैली में थाना प्रभारी गौरव सिंह, दरोगा जाकिर अली, विनीत कुमार, सुभाष, प्रमलेश यादव, अजीत, उदय सिंह यादव, कमल, निखिल शर्मा, जगपाल यादव, हेमंत यादव, राघवेंद्र गौर, आनंद गौर, मलखान जाटव आदि मौजूद रहे। इधर, मिशन महिला सशक्तिकरण के तहत दरोगा विनीत कुमार ने नदीगांव के शीला पैलेस में महिलाओं व युवतियों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक किया। कहा कि किसी भी असहज स्थिति में मौन उस स्थिति को और भी पेचीदा बना सकता है, लिहाजा बिना डरे अपनी समस्या हेल्पलाइन नंबर पर बताकर मदद लें। 1090 पर कॉल करें, पुलिस सहायता आप तक तुरंत पहुंचेगी। इस अवसर पर शांतिदेवी, अभिलाषा चैरसिया, कल्पना, खुशबू, पूजा, रागिनी, गार्गी, वंदना, पार्वती, निशा, निधि आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button