कोंच(जालौन)। बुधवार की शाम जालौन शाख नहर में लापता हुई युवती राखी का 30 घंटे बाद भी कोई अता पता नहीं लग सका है। लगातार जारी सर्च ऑपरेशन के बीच खोजबीन का दायरा भी घटनास्थल से चार किमी आगे तक बढाया गया है।
मूल रूप से झांसी जनपद के थाना टोढी फतेहपुर क्षेत्र के गांव एयूनी की रहने वाली करीब 18 वर्षीय युवती कक्षा 11 की छात्रा राखी बुधवार को अपनी ननिहाल पड़री गांव के पास से निकली जालौन शाख नहर में डूब गई थी जिसका 30 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। कोतवाल बलिराज शाही ने बताया कि बाहर से गोताखोर भी बुलाए गए हैं और डोंगियों से नहर में उगीं झाड़ियों को खंगाला जा रहा है। मौके पर मौजूद तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति ने बताया कि नहर में जाल लगाए गए हैं और नहर का पानी भी कम कराया गया है। नहर किनारे ग्रामीण भी डटे हैं जबकि परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।