जालौन

ट्रक खरीदने के बाद क्रेता ने नहीं दिए सपा नेता के रुपए

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। सपा नेता ने 2 माह पूर्व अपना ट्रक बेचा था। ट्रक क्रेता ने ट्रक लेने के बाद 17 लाख रुपए नहीं दे रहा है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने ट्रक क्रेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र खंडेराव निवासी पूर्व सपा युवा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने अपना ट्रक 21 लाख 30 हजार में बेचा था। ट्रक को रामादेवी पत्नी अरविंद कुमार निवासी नवीपुर अकबरपुर ने 3 मई को खरीदा था। सपा नेता का आरोप है कि क्रेता ने उन्हें 3 लाख 30 हजार रुपए दे दिये थे तथा शेष 17 लाख रुपए 1 माह बाद देने का वादा किया था। जब समय बीतने के बाद शेष 17 लाख रुपए की मांग की तो वह टाल मटोल करने लगा। पैसा न मिलने की शिकायत सपा नेता ने पुलिस से की किन्तु जब पुलिस ने भी उनकी नहीं सुनी तो उन्होंने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस आरोपी क्रेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button