अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नगर के प्रमुख व्यवसायी के आकस्मिक निधन से नगर में शोक की लहर दौड़ी। लोगों ने अंतिम संस्कार में पहुंच कर उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नगर के प्रमुख व्यवसायी गिरजेशचंद्र श्रीवास्तव (62) का शनिवार की शाम आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर जैसे ही नगर के लोगों को लगी तो नगर में शोक की लहर दौड़ गई। नगर के दयाशंकर वर्मा, पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता, सोनू चैहान, नीरज यादव, अभय सिंह राजावत, अखिलेश गुप्ता, भूरे मामा, विपुल दीक्षित, डाॅ. वेद, अधिवक्ता उमेश दीक्षित, राजकुमार लाक्षाकार, पवन अग्रवाल, धर्मेंद्र कुशवाहा, राजेन्द्र श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोगों अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर व उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रविवार की सुबह लगभग 11 बजे गुरू मस्तराम स्थित मोक्षधाम पर उन्हें उनके बेटे रितिक श्रीवास्तव ने मुखाग्नि दी।


