जालौन

जर्जर कुंए पर रखी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा कभी भी हो सकती क्षतिग्रस्त

जालौन(उरइ)। जर्जर कुंए पर रखी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने का खतरा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर प्रतिमा को किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कराने की मांग की है। ग्राम पंचायत हीरापुर निवासी अभिषेक कुमार, गंगा सिंह, संतोष कुमार, रमाकांत त्रिपाठी, सत्यम दोहरे, राजाराम, रविकांत आदि ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में वर्षों पुराना जर्जर कुआं है। जिस पर वर्ष 2010 में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। वर्तमान में कुआं जर्जर हो चुका है। कुएं के जर्जर होने के चलते ग्रामीण कुएं से पानी की निकासी भी नहीं करते हैं। उक्त जर्जर कुआं कभी भी ढह सकता है। जिससे मूर्ति क्षतिग्रस्त होने का खतरा है। यदि ऐसा होता है तो लोगों की भावनाएं आहत होंगी। ग्रामीणों ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि लोगों को भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जर्जर कुएं पर स्थापित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को स्थानांतरित कर किसी दूसरे सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया जाए। ताकि मूर्ति सुरक्षित रह सके।

Related Articles

Back to top button