जालौन(उरइ)। सभी लोग आपस में सौहार्दपूर्ण तरीके से रहें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। अफवाहों को न तो स्वयं फैलाएं और न ही दूसरों को फैलाने दें। यह बात कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम राजेश सिंह ने कही।
शान्ति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाये रखने के दृष्टिगत नगर के संभ्रान्त लोगों के साथ बैठक कोतवाली परिसर में एसडीएम राजेश सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम राजेश सिंह व सीओ संतोष कुमार ने शांति-सौहार्द एवं चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा देते हुए आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। सभी को उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया। कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाहें ही माहौल को खराब करती हैं। इसलिए किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं। अफवाहों को न तो स्वयं की फैलाएं और न ही दूसरों को फैलाने दें। यदि कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस ऐसे अराजक तत्वों से सख्ती से निपटेगी। इस मौके पर शहर काजी मौलाना साबिर, जमीअतुल उलमा हिंद के सदर मौलाना सुल्तान, इकबाल मंसूरी, सैयद साबिर, इमरान अंसारी, अफरोज मास्टर, अब्दुल वाहिद, खालिद, जाकिर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।