कालपी

दलहन बीज की मिनी किट्ट कृषकों को निशुल्क वितरण

 

0 राजकीय कृषि बीज भंडार कालपी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत मूंग व उर्द का बीज लघु सीमान्त किसानो को मुफ्त मे दिया गया

 

अमित गुप्ता

कालपी (जालौम)। राजकीय कृषि बीज भंडार कालपी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत दलहन की मिनी किट्ट का निशुल्क वितरण किया गया एवं कृषकों को फसल की तैयारी से लेकर बुवाई एवं फसल प्रबंधन की उन्नत तकनीकी विषयों की जानकारी दी गई कृषकों को किसान सम्मान निधि हेतु केवाईसी के बारे में भी बताया गया तथा ऐसे कृषक जिनकी केवाईसी नहीं हो पा रही है उनको ईकेवाईसी करवाने के लिए कहा गया जिससे अगली किस्त समय से उनके खाते में आ सके
इस मौके पर संतोष रामचरण गरासिया बृजपाल ब्रिज नारायण राम चरण शिवपाल सिंह राजेश अनिल शकुंतला रामबाबू छोटेलाल आदि को मूंग की मिनी किट एवं ओमप्रकाश जय नारायण बाबूराम मोतीलाल आदि को उर्द मिनी किट का निशुल्क वितरण किया गया इस मौके पर जनप्रतिनिधि के तौर पर पवन दीप निषाद प्रधान कीरतपुर एवं प्रधान बीजापुर तथा कृषि विभाग की तरफ से बीज गोदाम इंचार्ज श्री धर्मेंद्र एवं अखिलेश के द्वारा वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button