कोंच(जालौन)। नगर पालिका की आयोजित बोर्ड बैठक में न बुलाये जाने से खफा राज्यपाल द्वारा नामित सभासदों ने राज्यपाल को शिकायती पत्र भेजते हुए सोमवार को संपन्न हुई बोर्ड बैठक को अबैधानिक घोषित कर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कोंच नगर पालिका में राज्यपाल द्वारा नामित सभासद सुनील शर्मा, शम्भूदयाल स्वर्णकार, प्रदीप गुप्ता, नरेश वर्मा व कृष्णा झां ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे अपने शिकायती पत्र में कहा कि कौंग्रेस पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़कर पालिकाध्यक्ष के पद पर आसीन हुईं डॉ सरिता वर्मा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अवहेलना बरतती हैं।नामित सभासदों द्वारा योजनाओं के बारे में पालिकाध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया जाता है लेकिन पालिकाध्यक्ष संबंधित योजनाओं को लेकर उदासीनता दिखाती हैं और हठधर्मिता दिखाते हुए मनमाने तरीके से फैंसले लेती हैं।नामित सभासदों ने शिकायती पत्र में कहा कि सोमवार को पालिका की बोर्ड बैठक संपन्न हुई।बैठक में नामित सभासदों को नहीं बुलाया गया और न ही कोई सूचना दी गई।नामित सभासदों ने बोर्ड बैठक को अबैधनिक घोषित कर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।शिकायती पत्र की प्रतिलिपि मंडलायुक्त समेत जिलाधिकारी को भी भेजी गई है।