कालपी

मिशन शक्ति टीम का स्टेशन तथा कोचिंग सेंटरों में भ्रमण

कालपी(जालौन)। महिला सुरक्षा के लिए कोतवाली कालपी की मिशन शक्ति टीम नगर में सक्रिय हो गई है। रेलवे स्टेशन, अस्पताल,कोचिंग सेंटरों के आसपास महिला सिपाहियों वैशाली,शशि आदि के द्वारा भ्रमण करके नारियों को जागरूक किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर महिला सिपाहियों की मिशन शक्ति टीम के द्वारा कोचिंग सेंटरों में जाने आने वाली छात्राओं से रूबरू हुई तथा टीम ने छात्राओं के सुरक्षा के लिए कई जानकारियां देकर जागरूक किया। इसी क्रम में टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन में घूम घूम कर महिला यात्रियों से विचार साझा करते हुए नारी सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। टरनंनगंज बाजार फुल पावर चैराहा आदि स्थानों में भी कोतवाली की मिशन शक्ति टीम द्वारा भ्रमण करके छात्राओं तथा महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। मिशन शक्ति टीम के द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम से छात्राओं तथा महिलाओं में सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास बढ़ा है।

Related Articles

Back to top button