0 अवैध कब्जा धारकों ने मची खलबली
कालपी (जालौन)। अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक आईएस के निर्देश पर नगर पालिका तथा राजस्व बिभाग के कर्मचारियों की टीम ने नुमाइश ग्राउंड का जायजा लिया। गुरुवार को अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने अवैध कब्जा धारकों के अतिक्रमित ढालों को हटा कर सरकारी जमीन को खाली करने की कार्यवाही की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी नगर के मुख्य बाजार के समीप पुराने नुमाइश ग्राउंड में सरकारी भूमि है। जिसमें तमाम लोगों के द्वारा अवैध कब्जे कर लिये है। गुरुवार को उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक राम भवन सिंह, अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह, निर्माण लिपिक शिशुपाल सिंह यादव, सदर लेखपाल जय वीर सिंह बघेल की टीम नुमाइश ग्राउंड में पहुंची तथा अवैधानिक तरीके से रखें अस्थाई ढालों को जेसीबी मशीन से हटा दिया। इसके अलावा डेढ़ दर्जन अवैध कब्जे धारकों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी कर चेतावनी दी।बताते हैं कि 24 घंटे के अंदर फिर से अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।