कोंच(जालौन)। लगभग साढे 5 वर्ष कोंच उप निबंधन कार्यालय में सेवाएं देने के बाद रजिस्ट्रार उपप्रबंधक ज्ञानेंद्र शुक्ला का तबादला जालौन हो गया है। उनके स्थान पर माधौगढ से अजय द्विवेदी ने आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके अलावा रजिस्ट्रार कार्यालय में शफाकत उल्ला खां कनिष्ठ सहायक पद पर आए हैं।
निबंधन विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है। कोंच निबंधन कार्यालय में उपप्रबंधक रहे ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला का स्थानांतरण जालौन तहसील कर दिया गया है। उन्होंने चार्ज भी छोड़ दिया है। उन्होंने लगभग साढे 5 वर्ष तक यहां अपनी सेवाएं दीं। वे वर्ष 2016 में कोंच आए थे। उनके जाने से रिक्त पद पर अजय द्विवेदी ने कार्यभार संभाल लिया है। वे माधौगढ से कोंच आए हैं। इससे पहले वह उपप्रबंधक कार्यलय उरई में सीआरसी पद पर थे। उन्होंने कहा कि वह लोगों के साथ समन्वय बनाकर प्रयास करेंगे कि किसी को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा रजिस्ट्रार कार्यालय में शफाकत उल्ला खां भी कनिष्ठ सहायक पद पर आए हैं।