कालपी

खान निरीक्षक ने आधा दर्जन ट्रक चालकों के खिलाफ दर्ज कराया अभियोग

अवैध खनन तथा अवैध परिवहन करने पर बड़ी कार्यवाही

कालपी (जालौन)। अवैध खनन करके मोरम का परिवहन करना ट्रक चालकों को महंगा साबित हुआ। जिला खान निरीक्षक की शिकायत पर आधा दर्जन ट्रक चालकों के खिलाफ कालपी कोतवाली में आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस संबंध में खान निरीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा ने अभियोग दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि जोल्हूपुर मोड़ कदौरा मार्ग में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान 6 ट्रकों मैं अवैध खनन एवं अवैध परिवहन करने का मामला उजागर हुआ। गाड़ियों को रोकने पर चालको के द्वारा वादी के हमराहियों के साथ ट्रक चालकों ने गाली गलौज की तथा ट्रकों को छोड़कर भाग गए। सभी आधा दर्जन ट्रकों के अज्ञात चालकों पर अवैध खनन तथा अवैध परिवहन करने का मामला प्रकाश में आया है। जिला खानन अधिकारी की तहरीर पर आधा दर्जन ट्रक के अज्ञात चालकों के खिलाफ खनन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्रीय पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। तथा आरोपी चालकों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button