जालौन

सरकार लेखपालों से सरकारी व सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण मुक्त करने का मांग रही प्रमाण पत्र

जालौन(उरई)। सरकार अवैध कब्जा व अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है तथा अधीनस्थों को निर्देश दे रही है। इसके साथ ही लेखपालों से सरकारी व सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण मुक्त व अवैध मुक्त होने का प्रमाण पत्र मांग रही है। इसके बाद भी सार्वजनिक व सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पा रही है।तहसील क्षेत्र के दौनापुर निवासी रामनाथ ने बताया कि गांव में गाटा संख्या 178 चकरोड का है। इस चकरोड से उनके खेत कृषि भूमि संख्या 205 को पहुंचने के लिए रास्ता है। गांव के इस चकरोड से गांव के लोगों का आना जाना रहता है। गांव के इन्दल, लखपत, रामलखन, कैलाश व नबाब आदि ने चकरोड पर कब्जा कर लिया है। ग्रामीण का आरोप है कि इन लोगों ने चखरोड को समाप्त कर उसकी जमीन को अपने खेत में मिला है। चकरोड समाप्त होने के उन्हें तथा ग्रामीणों को निकालने में दिक्कत हो रही है। पीड़ित ने एस डी से चकरोड की नाप कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है साथ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button