कोंच(जालौन)। कोंच सर्किल के थाना एट इलाके में हाईवे किनारे डेरों में बंद दो सैकड़ा भेड़ों व बकरियों को अज्ञात बदमाश डीसीएम व पिकप में लाद कर फरार हो गए। आवाज सुनकर जागे भेड़ मालिक जब उन बदमाशों से उलझ गया तो उसको लाठी डंडों से मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने भागते समय करीब एक दर्जन भेड़ों को वाहन से रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चोरी हुई और मारी गई भेड़-बकरियों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। भेड़ मालिक की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने जांच पड़ताल कर थाने को सूचना दी। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है जल्द ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
एट थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे एनटीपीसी प्लांट से कुछ दूरी पर खाली पड़ी जमीन पर झोपड़ी बनाकर भेड़ पालन का कार्य कर रहे केलम खान व सहयोगी कैलाश खान निवासी एट ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को बताया कि वह रात में अपनी झोपड़ी में सो रहे थे और बगल में बने खुले बाड़े में करीब पांच सौ भेड़ों व बकरियों का झुंड रस्सियों से बंधा हुआ था। रात करीब 1 बजे डीसीएम व पिकप आई, उसमें सवार करीब एक दर्जन बदमाशों ने हाईवे किनारे वाहन खड़े कर भेड़ों को वाड़े से ले जाकर वाहनों में लादना शुरू कर दिया। भेड़ों और बकरियों की आवाजें सुनकर जब वह लोग जागे तो बदमाशों ने उन पर डंडा से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गए और उनको चुप रहने के लिए कहा कि अगर आवाज निकाली तो जान से मार देंगे। डर के मारे वह चुपचाप घायल अवस्था में झोपड़ी में बैठे रहे कुछ देर बाद जब डीसीएम व पिकप में भेड़ बकरियां लाद कर बदमाश भागने लगे तभी कुछ भेड़ें उनकी डीसीएम की चपेट में आ गईं जिन्हें रोंदते हुए वे मौके से फरार हो गए। घायल केलम खान चीखने चिल्लाने लगा तो आवाज सुनकर आसपास सो रहे परिजन भी जाग गए। केलम खान के मुताबिक भेड़ों और बकरियों की कीमत लाखों में है। घटना की सूचना उन्होंने यूपी डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पीआरबी ने थाना पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि भेड़ मालिक की तहरीर पर जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जाएगी।
फोटो परिचय—
बदमाषों द्वारा वाहन से रौंदी गयी भेंड़े।