कोंच

दबाब में चकरोड की पैमाइश न हो पाने की ग्रामीणों ने की शिकायत

कोंच(जालौन)। कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत गेंदोली में सरकारी चकरोड पर कुछ लोगों द्वारा अबैध कब्जा किये जाने और कब्जा करने वालों के दबाब में आकर राजस्व कर्मियों द्वारा उक्त चकरोड की पैमाइश न किये जाने का आरोप लगाते हुए तमाम ग्रामीणों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने सीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत गेंदोली के ग्राम पंचायत सदस्य राजेन्द्र सिंह, चंद्रशेखर,जगमोहन, भानसिंह,बेबी, रामभरोसे व अनीता देवी सहित ग्रामीण किशुनलाल, ज्ञानसिंह, हरीशंकर,माताप्रसाद, चरनसिंह,शिवनारायण, रामजी,राजीव, शिवपाल सिंहपरमसिंह,नीतू,संतराम, रामदास,प्रह्लाद, मुरारी, लालबहादुर, मंगल,ज्ञानसिंह आदि ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजते हुआ बताया कि गांव में स्थित सरकारी चकरोड संख्या 121 पर कुछ लोग अबैध रूप से कब्जा किये हुए हैं जिसकी शिकायत कई मर्तबा सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम से की गई है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं ककी गई।उक्त मामले को लेकर शिकायती पत्र जिला स्तरीय अधिकारियों समेत आयुक्त से भी की गई लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है।उपरोक्त लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजे शिकायती पत्र में बताया कि चकरोड पर कब्जा किये लोगों के दबाब में आकर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल चकरोड की नापजोख नहीं करते हैं और चकरोड बंद होने से किसानों को अपने खेतों तक कृषि यंत्र लाने ले जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।उपरोक्त लोगों ने बताया कि आवागमन में किसानों को परेशानी से बचाने के लिए ग्राम प्रधान उक्त चकरोड पर मिट्टी डलवाना चाहते हैं लेकिन चकरोड पर कब्जा होने से यह संभव नहीं हो पा रहा है।

Related Articles

Back to top button