कोंच

अगवा कर लाठी डंडों से मारपीट करने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन)। फास्ट फूड का काम करने वाले एक युवक ने करीब एक दर्जन युवकों पर उसे अगवा कर मोक्ष धाम पर ले जाने और लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए हरीश पुत्र हरीसिंह वर्मा निवासी ग्राम अंडा ने बताया कि वह शादी समारोहों में फास्ट फूड बनाने का काम करता है।सोमवार की सुबह करीब 10 बजे वह कुंवर पैलेस में था तभी मुहल्ला गांधीनगर निवासी आशीष, आकाश व अवध अहिरवार अपने आधा दर्जन अज्ञात साथियों के साथ मौके पर आए और उसे अगवा कर लिया।हरीश ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उक्त लोग उसे माँ सिंह वाहिनी मंदिर के समीप स्थित मोक्ष धाम पर ले गये जहां गाली गलौज कर लाठी डंडों से उक्त लोगों ने उसे बुरी तरह मारापीटा और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।हरीश ने बताया कि इस दौरान उक्त लोगों ने उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।वहीं पुलिस उक्त घटना की जांच में जुटी हुयी है।

Related Articles

Back to top button