0 प्रयत्न यूपीएससी की तैयारी के लिये नया आयाम
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। प्रयत्न विजन आईएएस की एक पहल है इसके तहत हम समर्पित भाव से और व्यक्तिगत रूप से ध्यान देते हुये देष के दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंच बनायें। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उन प्रतिभावान अभ्यर्थियों को लखित करेंगे जो संसाधनों की कमी या अन्य सामाजिक, आर्थिक बाधाओं के कारण बड़े षहरों और उत्कृश्ट षिक्षण संस्थानों तक पहुंचने में सक्षम नहीं हो पाते हैं।
इस प्रकार की पहल के माध्यम से विजन आईएएस का उद्देष्य देष के दूर-दराज के क्षेत्रों में सिविल सेवा के स्वप्न को साकार करना है। साथ ही हमारा लक्ष्य उचित मार्गदर्षन के माध्यम से प्रायः जटिल मानी जाने वाली इस परीक्षा की तैयारी को सरल बनाना हैं ताकि सर्वश्रेश्ठ प्रतिभाओं को और निखरने का अवसर मिल सके। इस पहल के तहत विजन आईएएस यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतिश्ठित सिविल सेवा परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को तैयार करने के लिये उत्तर प्रदेष के जालौन जिला प्रषासन के साथ सहयोग कर रहा है। इस पहल के लिये विजन आईएएस जालौन जिले की ओर से जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं अजय कुमार सिंह डायरेक्टर विजय आईएएस को हार्दिक बधाई देता है। स्क्रीनिंग राउंड के लिये आॅब्जेक्टिव टेस्ट 30 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। यह टेस्ट दो घंटे की अवधि का होगा जिसमें 100 प्रष्न होंगे। 50 प्रष्न सामान्य जानकारी कक्षा 6 से 10 तक एनसीईआरटी और बेसिक सामान्य ज्ञान से संबंधित होंगे तथा शेश प्रश्न सीसेट रीजनिंग रीडिंग काॅम्प्रिटेंशन और गणित से होंगे। स्क्रीनिंग टेस्ट से चयनित अभ्यर्थी साक्षात्कार में षामिल होंगे। साक्षात्कार की तिथि की सूचना आॅनलाइन माध्यम से दी जायेगी। इन दोनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर इस पहल के लिये हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से कुल 50 उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिये आॅनलाइन रजिस्ट्रेषन 1 से 25 जनवरी तक किया जा सकता है। इस पहल के लिये रजिस्ट्रेषन दिये गये लिंक पर किया जा सकता है। साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक जो कि इस विजन के नोडल अधिकारी हैं उनसे से भी संपर्क किया जा सकता है।